पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित कुबरा पकड़िया में कार व नगद रूपये लूट होने की घटना झूठी साबित हुई है। जिसके बाद पुलिस झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने वाले पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि गोइठाहां गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद ने 19 मई 2025 को थाना में आवेदन दिया था, जिसमें बताया था कि 18 मई की रात तीन लोगों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी होंडा डब्लू आर वी गाड़ी लूट ली। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-05 ए एच 1888 है।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने रविवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने विशेष टीम का गठन की। टीम ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और जांच में लूट की घटना झूठी पाई गई। पुलिस ने रविन्द्र प्रसाद से पूछताछ की जिसमें खुलासा हुआ कि उसने कार लोन सेटलमेंट के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रविन्द्र प्रसाद की होंडा डब्लू आर वी गाड़ी बरामद कर ली है। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के अलावे थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, राजीव रंजन, अविनाश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।
You may also like
भोपाल में कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर भाजपा ने कहा, कांग्रेस खुद है गिरगिट
अकेलेपन से जूझ रहे लोग, सोशल मीडिया लाया जुड़ाव का भ्रम : रुसलान मुमताज
झालावाड़ के बाद राजस्थान के इस जिले में दर्दनाक घटना, स्कूल गेट के नीचे दबने से छात्र की मौत शिक्षक जख्मी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग पर उतरा सूरमा, अब सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया टीम इंडिया में मौका
बिहार में 12 घंटे बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा, पटना शहर जलमग्न