
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बेलगाम रफ्तार काल बनकर आई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। कुंडेश्वर रोड स्थित पीजी कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रविवार को बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों और एक मासूम की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान देव सिंह यादव और प्रतीक राय (27) के रूप में हुई है। देव सिंह खिरिया नाका के रहने वाला था। दुर्घटना में घायल महिला और मृत बच्चे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक टीकमगढ़ से अपने घर खिरिया गांव जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आमजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां देव सिंह और प्रतीक राय की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घायल महिला का अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
लाहौर का एयर डिफ़ेंस सिस्टम तबाह करने का भारत का दावा, पाकिस्तान ने 25 भारतीय ड्रोन गिराने की बात कही
ईरानी विदेश मंत्री से जयशंकर ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र, बोले, 'अगर हम पर सैन्य कार्रवाई हुई, तो कड़ा जवाब देंगे'
गोल्ड खरीदारों के लिए खुशखबरी, 1,400 रुपए से अधिक कम हुई कीमत
पोंटिंग ने 'अद्भुत करियर' के लिए 'शानदार दोस्त' रोहित को दी बधाई
Operation Sindoor के बाद भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई! पाकिस्तान के लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को किया ध्वस्त, सीमा पार तनाव बढ़ा