मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के नेवासा फाटा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। अहिल्यानगर पुलिस की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अहिल्यानगर के नेवासा में मयूर फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फर्नीचर की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका। इससे दुकान में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मयूर अरुण रसाने (45), पायल मयूर रसाने (38), अंश मयूर रसाने (10), चैतन्य मयूर रसाने (7) और एक वृद्ध महिला के रुप में की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
You may also like
50 लाख खर्च किए, लेकिन कुछ नहीं मिला-भारतीय छात्र की पोस्ट ने खोली अमेरिका की नौकरी से जुड़ी कड़वी सच्चाई; रिटायर्ड पिता भर रहे हैं EMI
प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पच्चीस-पच्चीस हजार के तीन इनामी गिरफ्तार
भारी बारिश से झारखंड के कई जिलों में जन-जीवन प्रभावित, लोगों के घरों में घुसा पानी
ट्रम्प के सलाहकार का दावा, भारत रूसी तेल खरीदकर मुनाफाखोरी कर रहा, टैरिफ लगना जरूरी
क्या आपने देखा The Hundred का सबसे Cool कैच? 36 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर ने ऐसे पकड़ा बॉल; देखें VIDEO