हरिद्वार। बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी दी। जिससे व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड खुर्द उर्फ नागल निवासी इकराम उम्र 40 वर्ष देर रात मेहवड पुल से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
धरती बची, अब चांद पर खतरा, तबाही मचा सकता है ये एस्टेरॉयड! अब क्या स्पेस में न्यूक्लियर बम दागेगा NASA
अमीर लोग टैक्स बचाने के लिए क्यों खरीदते हैं बड़े-बडे़ फार्महाउस? समझिए पूरा 'खेल'
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से बिजली बिल हुआ शून्य, धमतरी के लाभार्थी लोकेश ने बताए फायदे
यूजीसी का निर्देश: 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाएं सभी उच्च शिक्षण संस्थान
नेपाल की तरह इंदौर में भी 'डिजिटल बगावत' की साजिश? रैगिंग की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा