इन्दौर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (रविवार को) इंदौर संभाग के धार जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आयोजित होने जा रहे सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम “संकल्प - प्रयास से आशा: एक कदम जागरूकता की ओर” में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल सुबह भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर प्रातः 9:30 बजे धार आएंगे। इसके बाद वे सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक पीजी कालेज में आयोजित सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम “संकल्प-प्रयास से आशा एक कदम जागरूकता की ओर” में भाग लेंगे। यहाँ से राज्यपाल प्रातः 11:30 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:40 बजे बड़वानी जिले के लिए रवाना होंगे।
You may also like
India-Germany united: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जयशंकर ने जर्मन समर्थन का किया स्वागत
छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश के बीच शुरू हुआ नौतपा
जीवन जोशी की रफ्तार को पोलियो भी नहीं रोक सका, उनकी हर रचना में है उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू : पीएम मोदी
Stuttgart's great comeback : 18 साल बाद डीएफबी-पोकल चैंपियन
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने की ओवैसी की तारीफ, कांग्रेस को दी नसीहत