.jpg)
नालंदा,बिहारशरीफ । राजगीर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित फेंसिंग प्रतियोगिता में हरियाणा ने पुरुषों की फॉइल टीम इवेंट में रोमांचक मुकाबले के बाद रजत पदक जीता, जबकि महिलाओं की स्पर्धा में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुषों की टीम स्पर्धा में हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जिसमें अंततः महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी। महाराष्ट्र ने महिला टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।कोच अजींक्य धुंधारे ने कहा, “मुकाबला काफी कड़ा था, खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच। हमारी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी एनसीओई औरंगाबाद से हैं और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।” खेल भावना से भरपूर इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दर्शकों को अपने शानदार खेल से मंत्रमुग्ध कर दिया।
हरियाणा के कोच नरेंद्र सिंह ने कहा, “हमने तीनों इवेंट्स के लिए पूरी तैयारी की थी। हमारी सेबर गर्ल्स, एपी बॉयज़ और फॉइल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भले ही हम तीनों में स्वर्ण नहीं जीत पाए, पर दो स्वर्ण और एक रजत से मैं बेहद गर्वित हूँ।”सिंह ने आगे बताया कि महिला सेबर टीम की चार में से दो खिलाड़ी एनसीओई पटियाला और औरंगाबाद में प्रशिक्षण लेती हैं। उन्होंने प्रशिक्षण और अनुशासित अभ्यास को टीम की सफलता का मुख्य कारण बतायास्वर्ण पदक जीतने वाली महिला सेबर टीम की सदस्य खुशबू ने अपने कोच के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम सभी अपने कोच के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया और हमारी क्षमता को उजागर किया। हमारी पूरी टीम उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद करती है।फेंसिंग प्रतियोगिता ने असाधारण प्रतिभा और समर्पण को प्रदर्शित किया जिसमें हरियाणा और महाराष्ट्र शीर्ष दावेदार बनकर उभरे। खिलाड़ियों के प्रभावशाली प्रदर्शन और कोचों की दूरदृष्टि ने यह साबित किया कि सफलता प्राप्त करने में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की कितनी अहम भूमिका होती है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जिसे 14 अक्टूबर 2017 को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य जनसामान्य की भागीदारी और खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम ने भारत की खेल सफलता में बड़ा योगदान दिया है और कई खेलो इंडिया एथलीट्स ने ओलंपिक और एशियाई खेलों जैसे वैश्विक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के अंतरराष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय राजगीर में 4 से 15 मई तक हो रहा है। इस बार 27 खेलों का आयोजन किया जा रहा है और पहली बार ई-स्पोर्ट्स को डेमो स्पोर्ट के रूप में शामिल किया गया है।
You may also like
राहुल गांधी के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क, बिहार की जनता एनडीए के साथ : संगीता कुमारी
मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने रचा इतिहास, ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन के बने मेयर
'सेना और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं', इरफान अंसारी का भाजपा पर हमला
फूले फिल्म समाज का आईना है और संघर्ष की गाथा: वर्षा गायकवाड
गौतमबुद्ध नगर डीएम ने बिल्डर्स को दिए कड़े निर्देश, 31 मई तक कराएं बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री