सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा गोटेगांव रोड स्थित सिद्धेश्वर कॉलोनी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक घर के बंद कमरे में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मृतका की पहचान सविता साहू के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि सविता साहू के पति और 1 पुत्र एवं 1 पुत्री की पूर्व में कुएं में डूबने से मौत हो चुकी थी। अब पुलिस इस मामले को हत्या की आशंका मानकर हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़े कई राज खुल सकते हैं। एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और धूमा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
You may also like
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: 2500 रुपये महीना, ऐसे करें आवेदन!
झारखंड जीएसटी धोखाधड़ी सिंडिकेट पर ED का शिकंजा: 15.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां जब्त
34 आंखें, 10 किडनी, 4 दिल... माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं का संकल्प, करेंगे अंगदान
ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन की दिलचस्प कहानी: शादी का कारण बनीं एक्ट्रेस
शैम्पू नहीं, 10 रुपये की यह 'सफेद चीज' रोक देगी आपके बालों का झड़ना, तरीका जान चौंक जाएंगे