भीलवाड़ा : जिले में अंधविश्वास के चलते एक 9 महीने के बच्चे के साथ दर्दनाक घटना हुई है. निमोनिया का इलाज करने के नाम पर बच्चे को गर्म सलाखों से दाग दिया गया. इस घटना के बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला भीलवाड़ा के एक गांव का है. बच्चे की मां कोयली देवी बागरिया ने बताया कि उसका बेटा गोविंद नौ महीने का है. कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब थी और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इलाज के बजाय महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति की बातों में आकर बच्चे को गर्म सलाखों से दगवा दिया.
इस दर्दनाक प्रक्रिया से बच्चे की हालत और बिगड़ गई. इसके बाद परिवारजन घबरा गए और बच्चे को महात्मा गांधी मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चे की तबीयत में सुधार है, लेकिन उसकी पीड़ा देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. डॉक्टरों ने अपील की है कि अगर बच्चों को किसी भी तरह की बीमारी हो तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. झाड़-फूंक या अंधविश्वासी इलाज से बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास की जड़ें अब भी बहुत गहरी हैं.
You may also like

बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने किया विपक्ष पर वार, कांग्रेस-आरजेडी की दीवार टूट चुकी, खाई गहरी होती जा रही

हाईकोर्ट सख्त: बीना विधायक निर्मला सप्रे के दलबदल मामले में विस स्पीकर से 16 महीने की देरी पर मांगा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर का खौफ, भारत की नकल करने जा रही पाकिस्तानी सेना, असीम मुनीर अब बनेंगे कमांडर ऑफ डिफेंस फोर्सेस

'सच्चा दोस्त' अब कौन-सा गुल खिलाएगा? डोनाल्ड ट्रंप ने हर तारीफ के बाद भारत पर लिया है खतरनाक एक्शन

हैलो! प्रधानमंत्री जी.. हम 'हनुमान' बोल रहे! उड़न खटोला नहीं उड़ा तो चिराग ने सीधे पीएम मोदी को लगाया फोन





