भागलपुर । पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज अनियंत्रित हाइवा और एक टैक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हाे गये, जबकि एक युवक की मौत हो गई। मृतक बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी प्रमोद मंडल के पच्चीस वर्षीय पुत्र रूपेश मंडल है। यह घटना बिहपुर चौक से 200 मीटर दूर भारत चिमनी भट्टा के समीप हुई है।
मृतक की पिता प्रमोद मंडल ने बताया कि रूपेश सुबह पांच मजदूरों के साथ घर से नाश्ता करके नवगछिया की तरफ मवेशियों का चारा लोड करने बहियार जा रहा था, तभी उधर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई और ट्रैक्टर का डाला पलट गया, जिसके कारण रूपेश हाइवा के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसके साथ मौजूद रतन मंडल, कुंदन मंडल, राजकुमार मंडल, शंभू कुंवर और एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं,जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में रेफरल अस्पताल भेजा गया है। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
मृतक के पिता ने कहा कि वह मजदूरी करते हैं और उनके साथ पुत्र रूपेश भी मजदूरी करता था। पिता पुत्र के खर्चे के सहारे ही पूरा घर चल रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं रूपेश की मौत से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। मृतक की परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
You may also like
अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का असर नहीं' और अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी की होगी ज्यादा मांग
RBI के नए ATM ट्रांजेक्शन नियम 1 मई से लागू: शुल्क, संशोधित सीमा - सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला, गुजरात टाइटंस में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी
बेवफा निकली है तू! पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट ⤙
वित्त वर्ष 25 में सोने ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, इक्विटी को भी पछाड़ा : एनएसई