
गुवाहाटी। असम की राजधानी के क्षेत्री के चक्षुरा स्थित 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गुवाहाटी से नगांव की ओर जा रही मारुति एस-क्रॉस कार (एएस-01ईटी-2351) अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीच स्थित एक पेड़ से जोरदार टकरा गई। हादसे में कार के आगे की सीट पर बैठे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीछे की सीट पर बैठी एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। क्षेत्री यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशोरी को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार, मृत दंपति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, हालांकि घायल किशोरी को उनका बच्चा होने का संदेह है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की जगह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृत्रिम जलभराव के कारण आए दिन छोटे-बड़े सड़क हादसे होते हैं, लेकिन इस दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब तक कोई ठोस सुरक्षा कदम नहीं उठाए हैं।
You may also like
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहाˈ था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है येˈ बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगाˈ लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
नीता अंबानी की अनोखी शर्त: शादी से पहले रखी थी ये मांग
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकीˈ मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई