
पटना। ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के मामले में रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर कांड सं0-05/25, दिनांक-28.08.2025, धारा 305 (C) BNS 2023 और 66(C)/66(D) IT Act 2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके अनुसंधान के क्रम में तीन अभियुक्त सोनु कुमार, सुजीत कुमार एवं रौशन कुमार द्वारा ट्रेन के यात्रियों का मोबाईल चोरी कर मोबाईल से साईबर फॉड एवं एटीएम से अवैध निकासी के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये हैं। इनमें से रौशन कुमार को रेल साईबर थाना मुजपफरपुर द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस को प्राप्त विडिओ फुटेज को अभियुक्त रौशन कुमार को दिखाने पर इसके द्वारा विडियो में सुजीत कुमार एवं सोनु कुमार के होने का पहचान भी कर लिया गया है। सोनु कुमार को दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुजीत कुमार वर्तमान मे साईबर फॉड के केस में बेउर जेल में बंद है। उसे भी रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है। पूर्व से ही इन तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। इनकी संलिप्तता रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर के अन्य कांडों में भी हो सकती है। इनके पास से एक मोबाईल भी बरामद हुआ है, जिसमें बैंक के कई मैसेज भी है। इस संबंध में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
You may also like
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
Bihar Assembly Elections 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
News9 Global Summit 2025: ब्लॉकचेन भविष्य नहीं, आज की है सच्चाई, एक्सपर्ट ने दी फाइनेंस क्रांति की चेतावनी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को क्यों दी फटकार? जानें पूरी कहानी!