इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक मुस्लिम बहुल कॉलोनी में 'इस्लाम जिंदाबाद' लिखे बैनर लगाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैनर का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत की और मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने बैनर को हटवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के जिंसी चौराहे पर शुक्रवार सुबह विवादित बैनर लगे देखे गए। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मल्हारगंज थाने पहुंचे और एसीपी विवेक सिंह से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई। शर्मा ने बताया कि यह बैनर धार्मिक भावनाएं भड़काने और एकतरफा प्रचार के उद्देश्य से लगाए गए हैं। शिकायत के बाद मल्हारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद को देखते हुए बैनर तत्काल हटा दिए गए। पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
सूर्या हांसदा मामले में आजसू ने एनएचआरसी से की शिकायत, पुलिस पर लगाए आरोप
लखनऊ के सीसीएस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, अदाणी एयरपोर्ट्स 10 हजार करोड़ का करेगा निवेश
मराठा आरक्षण की मांग मानी गई तो ओबीसी समाज भी सड़कों पर उतरेगा : लक्ष्मण हाके
बिहार: सदाकत आश्रम में विवाद को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को घेरा
फिटनेस फ्रीक हैं राशि खन्ना, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना वर्कआउट वीडियो