पश्चिम चंपारण के बगहा विधानसभा क्षेत्र के चौतरवा में शनिवार को एनडीए गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में गगनभेदी नारा गूंजा – "2025 में 225 और फिर से नीतीश"। सम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय खनन एवं कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दूबे, बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी, बगहा विधायक राम सिंह सहित कई गणमान्य लोग और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी ने अपने भाषण में कहा कि जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आचार संहिता लागू होने वाली है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार के विकास में ऐतिहासिक काम किए हैं।बिहार के हर कोने से पटना महज 4–6 घंटे में पहुंचना संभव हुआ।2009 से पहले बिहार में अपराधियों का बोलबाला था और विकास के नाम पर लूट मची थी।आज केंद्र और राज्य मिलकर योजनाएं बना रहे हैं और बिहार का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं।हरी सहनी ने कहा, “डबल इंजन की सरकार बिहार को बदल रही है और केंद्र सरकार योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए पैसा भेज रही है।”
केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दूबे ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ा और जीता जाता है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चंपारण के हर घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दें।किसानों के खाद-बीज पर जीएसटी कम किया गया है।दवाइयों की कीमतों में कमी लाई जा रही है।कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने संवेदनशीलता दिखाई है।उन्होंने कहा, “2025 में 225 से पार नीतीश सरकार बनेगी। सबका साथ, सबका विकास यही हमारा लक्ष्य है।”
सम्मेलन के दौरान स्थानीय विधायक के प्रति कुछ लोगों ने विरोध भी जताया। हालांकि नेताओं ने इसे विपक्षी दलों की साजिश बताया और कहा कि विरोधी दल ने “भाड़े पर लोग भेजे थे।”
You may also like
अभी अभीः पाकिस्तान ने कर दी एयरस्ट्राइकः गिराए 8 बम, 30 लोगों के उड गये चिथडे
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा का पेपर लीक होने पर युवा कांग्रेस गुस्सा
भारत के लिए छोटी EV कार बना रही ये कंपनी, MG Windsor और Tata Punch को देगी टक्कर
23 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए शुभ रहेगा व्यापार विस्तार के लिए दिन
हनुमान जी के अलावा ये 7` लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा