जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब छह लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 25 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलो का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like

परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

एक हाथ में गदा, दूसरे में मोदी-नीतीश, सिर पर कमल.. पीएम की 160 रैलियों को अटेंड करने वाला जबरा फैन

उप जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नाले की मौके पर जाकर की जांच, लिया निर्माण सामग्री का नमूना

दिल्ली एनसीआर में मादक पदार्थों के निर्माण-वितरण का नेटवर्क ध्वस्त, 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

यूपी में 30 सालों बाद PWD अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोत्तरी, योगी सरकार का नया निर्णय जानिए





