
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईयू इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
फिलिस्तीन में सरेंडर करेंगे Hamas और उसके अन्य गुट! राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने बोल दी है बड़ी बात
Petrol Diesel Price: जाने राजस्थान और देश में आज किस भाव बिक रहा हैं पेट्रोल और डीजल
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को मिला सम्मान
शुभमन गिल चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे, संजू सैमसन को मिलेगा मौका
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज राज्य स्तरीय "10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस" कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ