पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को तमाम राजनीतिक दिग्गज और दल अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। उससे पहले आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा।
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।कुल 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव में मुख्य मुकाबला राजग गठबंधन और विपक्षी गठबंधन के बीच है।हालांकि तीसरी ताकत के रूप में जनसुराज पार्टी भी अलग-अलग सीटों पर उभरती दिख रही है। 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
दो चरणों में पूरा होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा।इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस चरण में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई जिलों के कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और इसके लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को रिकॉर्ड 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ था।इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे चरण में भी अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
You may also like

बिहार में अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सलेक्शन हो चुका है : केसी त्यागी

लगातार एकˈ महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा﹒

धमतरी : तीन सौ से अधिक परीक्षाथिर्थाें ने दी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा

अंबिकापुर: सरगुजा में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का सफल समापन, किसानों को मिली नई दिशा

बारिश के बाद धमतरी में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत ने पकड़ी रफ़्तार





