
ग्वालियर । रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने संबंधी प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निश्चित अंतराल पर विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्वालियर में आज (शनिवार को) राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, मेला ग्राउंड के पास नए प्रशासनिक ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा चयनित लगभग 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। साथ ही केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सिंधिया इस अवसर पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रात: 10.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचकर रोजगार मेला में शामिल होंगे। इसके बाद यहाँ से विमानतल जाएंगे और लगभग 12.45 बजे वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
You may also like
CM ने रविदास मंदिर में किया बड़ा ऐलान, अंबेडकर भवन के लिए दिए 21 लाख रुपये!
पहलगाम हमला: पहलगाम हमले के बाद भारत आक्रामक; सेना भी तैयार है, क्या अब कुछ बड़ा होगा?
दुबई में रहने वाला पति दोस्तों से करवाता बीवी का बलात्कार, विदेश में बैठकर वीडियो से लेता मजे ⤙
Gold Rate: देश में सोने का रेट एक लाख के करीब पहुंचा; यह है मूल्य वृद्धि का मुख्य कारण…
नेहा मलिक ने रेड ड्रेस में ढाया कहर, लॉन्च किया अपना पर्सनल ऐप – फैंस बोले 'हुस्न की रानी'! (देखें Photos)