रविवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग जैविक पार्क के पास स्थित बाम्बुसा रिसोर्ट के पीछे वन क्षेत्र में लगी और जल्द ही पार्क की सीमाओं तक फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने इमू और बंदरों के पिंजरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जानवरों में भारी दहशत फैल गई। कई जानवर पिंजरों के कोनों में डरे हुए नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय पार्क में मौजूद पर्यटकों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए पार्क से बाहर भागे। यह सौभाग्य की बात रही कि पार्क प्रशासन ने समय रहते सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया तथा आग पर काबू पाने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एहतियात के तौर पर जैविक पार्क को आम पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पार्क प्रशासन का कहना है कि जब तक आग पूरी तरह से बुझ नहीं जाती और जानवरों को सुरक्षित वातावरण प्रदान नहीं कर दिया जाता, तब तक पार्क में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
फिलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रारंभिक जांच में अत्यधिक गर्मी, सूखी पत्तियां और कुछ मानवीय लापरवाही को संभावित कारण माना जा रहा है। वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
LIC की इस स्कीम में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी.. मात्र 93,000 रुपये जमा करने पर मिलेगा 5.45 लाख… जानिए कैसे? ι
मप्रः चार अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुर्गी फार्म पर सो रहे युवक की निर्मम हत्या
2027 तक किसानों को देंगे दिन में बिजली: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
हमारी सरकार करवाएगी 6 हजार वरिष्ठजन को हवाई मार्ग, 50 हजार को एसी ट्रेन से तीर्थयात्रा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा