फतेहपुर, 11 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के थरियाव में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। महुआ बाग में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं।
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि चार मई को पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई। कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची तो पता चला कि उसका नाम विकास कुमार है। वह टैक्सी ड्राइवर है। प्रयाग से वह एक यात्री को लेकर फतेहपुर आया था। जब वह यात्री को वापस लेकर जा रहा था, रास्ते में हाईवे पर थरियांव थाना क्षेत्र में पीछे से कुछ कार सवार आए और उससे बलपूर्वक कार छीनकर भाग गए। उसकी सूचना पर थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी, स्वाट और थाने की पुलिस को टीम बनाकर लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुखबिरों ने बताया कि लुटेरे लूटी कार को बेचने के फिराक में हैं। तो चारों तरफ नाकाबंदी की गई। उन्हें रोका गया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो लोगों को पैर में गोली लगी है। तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।
पूछताछ में बताया कि कृष्णा, करण और मंजीत, जिसमें दो लोग कानपुर के और एक उन्नाव का रहने वाला है। आर्थिक लाभ के लिए यह घटना की गई थी। आज ये लोग कार को बेचने जा रहे थे। इनसे स्विफ्ट कार बरामद हुई है, जिसे लूटा गया था, और एक ब्रेजा कार भी मिली है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था। इनके कब्जे से दो तमंचे और खोखे मिले हैं। इसके अलावा 1300 रुपए नगद मिले हैं। जिंदा कारतूस भी मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद इनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस टीम में लगे लोगों को 25 हजार का नगद इनाम दिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
--- आईएएनएस
विकेटी/एएस
You may also like
यूपी: 9 बच्चों की मां को मेहंदी लगाने वाले से हुआ प्यार, बेटे से भी छोटे प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी
राजस्थान में बड़े प्रशासनिक बदलाव की तैयारी ! राज्य को मिलेंगे 32 नए IAS और IPS अधिकारी, 19 RAS और 5 RPS होंगे प्रमोट
AC चलाते समय रखें ये तापमान, कमरा रहेगा ठंडा और बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की