चंडीगढ़, 11 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया। हालांकि शनिवार को इस घोषणा के बाद कुछ ही देर में पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी किया। इस पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश को पाकिस्तान से सर्तक रहने की जरूरत है। दोनों देशों के बीच सीजफायर का फैसला लेने के बाद पाकिस्तान का उत्तरदायित्व बनता है कि वह इस पर अमल करे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि शनिवार की शाम 5 बजे से सीजफायर की घोषणा की गई। इसके कुछ घंटे के बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।
मनीष तिवारी ने 'युद्ध विराम' शब्द पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध की परिस्थिति नहीं थी, इसलिए 'युद्धविराम' शब्द गलत है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के लिए सजा दी जा रही थी। सबसे ज्यादा जरूरी है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के बजाय इसपर लगाम लगाए।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने देश को पाकिस्तान से सचेत रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सिविलियन गवर्नमेंट है। लेकिन वहां सरकार और फौज के बीच हमेशा से दरार रही है। वहां फौज अपनी मनमर्जी करती है।
मनीष तिवारी ने पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम पर लिए गए फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के प्रधानमंत्री की तारीफ पर कहा कि सरकार के हर फैसले पर विपक्ष पूरी तरह साथ खड़ा है। पूरा देश चाहे विपक्ष हो या सत्ताधारी, सभी इस मुद्दे पर एकजुट हैं। भारतीय सेना के फैसले और कार्रवाई की सारे विपक्ष ने स्वागत और सराहना की है। देशवासी एकजुट होकर सरकार के फैसले के साथ खड़े रहे हैं। यह देश की आंतरिक ताकत का जीता जागता उदाहरण है।
ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के जवाबी हमलों का भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया है। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पी. चिदंबरम ने एक लेख के जरिए मोदी सरकार की युद्ध नीति की सराहना की है।
--आईएएनएस
एएसएच/एएस
You may also like
वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव का निधन
होटल के कमरे से युवती की संदिग्ध स्थिति में शव बरामद
शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई जबरदस्त छलांग
इंग्लैंड दौरे के लिए शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में वापसी तय..! श्रेयस का खेलना मुश्किल
वंचितों को आवास और जरूरतमंदों को मुहैया कराएं इलाज : सीएम योगी