बनगांव, 4 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने रविवार को दावा किया कि जो भी पाकिस्तानी नागरिक वीजा लेकर भारत आएगा वो यहां से भगा दिया जाएगा।
रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हम सभी लोगों ने ऑल पार्टी मीटिंग की। आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए देश की पूरी जनता एक साथ है और एक साथ मिलकर हम लोग पाकिस्तान के साथ लड़ेंगे। पाकिस्तानी नागरिक जो भी भारत वीजा पर आए, उन्हें भारत से भगाया जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दी सफाई पर कहा, " यही होना चाहिए था। क्योंकि किसी व्यक्ति के निजी सिद्धांतों को निर्णयों के लिए एकमात्र इनपुट नहीं माना जा सकता है, इसलिए सरकारें व्यक्तिगत मान्यताओं पर नहीं चलती हैं। सरकार बैठकों के माध्यम से अपने स्वतंत्र निर्णय लेती है और उसके अनुसार नीतियां और प्रक्रियाएं बनाती है। मेरा मानना है कि सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सही किया है कि वह ऐसे मामलों में कोई व्यक्तिगत राय न दें।"
बता दें कि कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए और उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। उन्होंने मीडिया के सामने कहा, "हमारे देश में आकर कोई बम गिरे, पता नहीं चलेगा। कहते हैं पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कुछ नहीं हुआ, कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला।"
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आप सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं तो चन्नी ने जवाब में कहा कि "मैंने तो हमेशा सबूत मांगे हैं।" चन्नी के इस बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर हुई। भाजपा ने इस बयान को कांग्रेस की मानसिकता करार दिया था। हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो चन्नी ने सफाई भी पेश कर दी। चन्नी ने पहले कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है और इसके बाद कहा कि वह भारत सरकार के साथ हर उस फैसले के साथ खड़े हैं, जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ लिया जाएगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
You may also like
भारतीय सेना ने कहा- पाकिस्तानी सेना ने 8 और 9 मई की आधी रात पूरी पश्चिमी सीमा पर हमला किया
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
डेड बॉडी से निकला स्पर्म और लड़की हुई प्रेग्नेंट, जानिए पूरी ख़बर‟ ˠ
पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद लांस नायक दिनेश कुमार को 5 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, रो पड़ा पूरा गांव
पाकिस्तान ने रात में की हमले की कोशिश, भारत ने जवाबी कार्रवाई में तबाह किए 50 से ज्यादा ड्रोन; सेना ने जारी किया VIDEO