सोमवार को अजमेर-दुर्ग ट्रेन का परिचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा। इससे यात्रियों को असुविधा होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के झालवाड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते सोमवार को अजमेर-दुर्ग ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। वहीं पुनर्विकास कार्य के चलते यशवंतपुर स्टेशन पर सात ट्रेनों का ठहराव प्रभावित रहेगा, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
अजमेर-मैसूर ट्रेन 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 जून को
मैसूर-अजमेर ट्रेन 10, 12, 17, 19, 24, 26 जून और 1 जुलाई को
बेंगलुरु-जोधपुर 9,11,16,18, 23, 25, 30 जून और 2 जुलाई को
जोधपुर-बेंगलुरु ट्रेन 7, 12,14, 19, 21, 26 और 28 जून को
मैसूर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन 9,16, 23 और 30 जून को
अजमेर-बेंगलुरु ट्रेन 9, 16, 23 और 30 जून को
भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलुरु ट्रेन 11,18 और 25 जून
You may also like
आईएएस विनय चौबे की जमानत पर अगली सुनवाई एक अगस्त को
गुजरात 19,520 हेक्टेयर क्षेत्र में मैंग्रोव के पौधे लगाने में देश में अव्वल
इंदौरः मिशन एक्सपोर्ट फ्रॉम एमपी के अंतर्गत हुआ कॉफी विद एक्सपोर्टर्स कार्यक्रम
जबलपुरः मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बालगृहों के बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
Syed Salahuddin: हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन भगोड़ा घोषित, 30 अगस्त तक कोर्ट में पेश न हुआ तो जब्त होगी संपत्ति