पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई के बाद भारत-पाक सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सीमा से सटे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से भी सिविल उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। यहां इंडिगो और एलायंस एयरलाइंस की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइंस कंपनियां बुक टिकटों के पैसे रिफंड कर रही हैं। नाल एयरपोर्ट पर ये उड़ानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। वहीं एयरपोर्ट का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले बुधवार को जोधपुर और अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर तीन दिन के लिए यात्री विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही बीकानेर चिकित्सा प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। पीबीएम अस्पताल में युद्ध जैसी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने विभागाध्यक्षों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति कोई भी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। वहीं ब्लड बैंक में पर्याप्त स्टॉक रखें। एक माह तक की महत्वपूर्ण दवाओं का स्टॉक रखें। इसके अलावा स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा। यह आदेश आंगनबाड़ी और मदरसों समेत सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। सामान्य और गृह परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। लेकिन स्टाफ को स्कूल आना होगा।
जयपुर एयरपोर्ट से आज पांच फ्लाइट रद्द
ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति को देखते हुए उत्तर भारत में भी फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इसके तहत कई फ्लाइट रद्द की गई हैं। गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से 4 घरेलू और 1 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी रद्द की गई है। जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली 3 और हिंडन जाने वाली 1 फ्लाइट रद्द रहेगी। इससे पहले बुधवार को मस्कट (ओमान) जाने वाली फ्लाइट भी रद्द की गई थी। जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट को पहले ही 10 मई तक बंद किया जा चुका है।
जोधपुर और बाड़मेर में चार घंटे का ब्लैकआउट किया गया
बीकानेर के साथ ही झुंझुनूं में भी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। चिकित्सा विभाग के निदेशक के अनुसार ये आदेश अगले निर्देश तक जारी रहेंगे। इससे पहले राजस्थान में बुधवार रात को लगभग सभी शहरों में ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल की गई। जोधपुर और बाड़मेर में बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट किया गया।
You may also like
चीन-लाओस रेलवे क्षेत्रीय फल व्यापार को बढ़ावा देता है
पंजाब-हरियाणा जल विवाद : रवनीत सिंह ने की सीएम मान और हरजोत बैंस के खिलाफ एफआईआर की मांग
Budhaditya Rajyoga: बुधादित्य राजयोग मेष राशि सहित इन लोगों के जीवन में लाएगा अच्छे दिन
कितने साल जीती हैं चीटियाँ, बिना कानो के कैसे सुनती हैं सब कुछ, जाने इनसे जुड़े रोचक तथ्य ˠ
फलोदी में पाकिस्तानी हमले की कोशिश नाकाम! राजस्थान के सीमावर्ती इलाके हाई अलर्ट पर, प्रशासन ने गांव खाली कराने के दिए आदेश