राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अब यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष (एक अप्रेल से 31 मार्च) के दौरान आयोजित दो भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं होता है तो उसकी ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) सुविधा ब्लॉक कर दी जाएगी।
इससे अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ता है।
यह कदम उन अभ्यर्थियों के खिलाफ उठाया गया है जो भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन तो करते हैं, लेकिन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं करते या परीक्षा नहीं देते। आयोग ने पाया है कि बड़ी संख्या में ऐसे आवेदक केवल आवेदन करके परीक्षा प्रणाली पर अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं और योग्य उम्मीदवारों के अवसरों को प्रभावित कर रहे हैं।
ऐसे अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।
अब इस नियम के तहत यदि कोई अभ्यर्थी बिना किसी वैध कारण के दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो वह अगले वर्ष आरपीएससी या राज्य सरकार की अन्य भर्ती एजेंसियों में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेगा। आरपीएससी के इस निर्णय को राज्य में भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और गंभीर अभ्यर्थियों के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आयोग को उम्मीद है कि इससे परीक्षा से अनुपस्थित रहने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा तथा संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा।
You may also like
पीएम मोदी ने इधर पाकिस्तान के लिए खींची लक्षमण रेखा, उधर राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर रॉकेट
विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए की 'घटिया बात', कांग्रेस पार्षद की मंत्री का मुंह काला करने वाले को 51000 की घोषणा
Optical Illusion Personality Test: पहले दिखा बत्तख या खरगोश? ये तस्वीर खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का गहरा राज, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
SHO के तबादले पर बिलख-बिलखकर रोए लोग, सबने बताया अपने परिवार का सदस्य, संदेशों की आ गई बाढ़
विराट के हाथ में यह गुलाबी डिवाइस क्या है? जो प्रेमानंद महाराज से मिलने लेकर पहुंचे थे कोहली