दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र मीना द्वारा आयोजित 'विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया। नौरंगवाड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी श्याम बिहारी शर्मा शराब के नशे में पाए गए, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार मीना ने उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही महवा उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम ने नौरंगवाड़ा के पटवारी अजयपाल के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैरावास में पानी की विकट समस्या विधायक राजेंद्र मीना ने बैजूपाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया, जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत लोटवाड़ा के बैरावास में पानी की विकट समस्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, नौरंगवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र को सरकारी भवन में स्थानांतरित करने, विशाला में खेल मैदान व पानी की व्यवस्था करने जैसी मांगें उठाई गईं। इस अवसर पर विधायक ने कई विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने 88 लाख रुपए की लागत से ढिगारिया कपूर से सुमेल तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने एसएच-78 से ढिगारिया भीम तक 65 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
You may also like
IPL-2025: निकोलस पूरन के पास आज है फिर से ऐसा करने का मौका
भारत की सबसे लंबी ट्रेन 'सुपर वासुकी': 295 डिब्बों और 6 इंजनों वाली रेल का अनोखा सफर
ये मंदिर बना है बीयर' की खाली बोतलों से, हर साल आते हैं लाखों लोग देखने, देखें शानदार तसवीरें ι
एक गोत्र में शादी क्यूँ नहीं करनी चाहिए ये है वैज्ञानिक कारण ι
गाजियाबाद : दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग; एक व्यक्ति की जलकर मौत, दूसरा घायल