विधानसभा क्षेत्र में 31.39 किलोमीटर लंबाई की 10 नॉन-पैचेबल एवं 4 मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह स्वीकृति विधायक सुरेश धाकड़ की अनुशंसा पर उपमुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत प्राप्त हुई है। नई सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
इन सड़कों को मिली मंजूरी
इटावा से रूपपुरा अकोदिया तक 2.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 136.50 लाख रुपए
इटावा से रघुनाथपुरा तक नवीनीकरण कार्य के लिए 44.46 लाख रुपए
लूण का गणेश जी मंदिर तक 0.400 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 8.64 लाख रुपए
माधोपुर से नंदवाई तक 133.50 लाख रुपए
जोगणिया माता से उमर तक 53.50 लाख रुपए
भंवरियाखुर्द के लिए 21.60 लाख
ठुकराई मेनाल रोड वाया जोगणिया माताजी के लिए रु. 10.80 लाख
दौलतपुरा रात के लिए रु. 12.96 लाख
गोपालपुरा रोड से गणेशपुरा तक रु. 66.10 लाख
रौदड़ा रोड से मेढकी महादेव तक नवीनीकरण कार्य हेतु रु. 30.24 लाख
विजयपुर एकलिंगपुरा से घोड़ाडॉड तक रु. 176.50 लाख
टोलो का लुहारिया हड्डो की मोरवन से रु. 124.20 लाख
जावदा बस्सी रोड किमी 6 से बंदकुंडी तक रु. 49.68 लाख
रेनखेड़ा से बबौरी कला तक रु. 131.33 लाख
You may also like
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती` सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी,` विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
16 साल की लड़की को लग गई गलत` लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख` रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
प्यारेलाल चौराहे बलिया को खोलने का मामला : कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांगा जवाब