बालोतरा जिले में पचपदरा रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल जोन होने के कारण बालोतरा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर नगरीय विकास न्यास (यूआईटी) का गठन किया है। वहीं जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव को यूआईटी का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसे में यूआईटी के गठन से बालोतरा शहर सहित परिधीय बेल्ट में विकास कार्यों में तेजी आएगी। जिससे सड़क, नालियां, रोडलाइट आदि के कार्य शहरी तर्ज पर हो सकेंगे। अब यूआईटी द्वारा नगर परिषद के साथ मिलकर शहर के विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
बालोतरा में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के बाद रिफाइनरी का कार्य शुरू हुआ, जिससे शहर की आबादी बढ़ी है और क्षेत्रफल भी दोगुना हो गया है। ऐसे में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार व विकास के लिए यूआईटी का गठन किया गया है। यूआईटी चेयरमैन सुशील कुमार यादव ने पत्रिका से अपना विजन साझा किया। यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप यूआईटी के साथ बालोतरा शहर का स्वरूप बदलने के लिए ठोस कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। रिफाइनरी सहित औद्योगिक इकाइयों व व्यावसायिक क्षेत्रों के विकास के साथ ही शहर के मुख्य चौराहों, मुख्य मार्गों व प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि शहर को बेहतर बनाया जा सके। साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा।
यूआईटी के गठन से शहर व आसपास के परिधीय क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि बालोतरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विकास से जुड़े विभागों से समन्वय स्थापित कर नए विजन के साथ आगे बढ़ेंगे। यूआईटी के क्षेत्राधिकार में बालोतरा शहर, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र, शनिधाम जेरला, आवासन मंडल माजीवाला, माजीसा नगर जसोल, जसवन्त सिंह नगर, जसोल, तेमवास, पचपदरा, मंदापुरा, वेजाजी की ढाणी, सिंधिया की ढाणी, चीर ढाणी, रूपादे नगर, गोपड़ी, गोदारों की ढाणी, मल्लीनाथ नगर, चांदियों की ढाणी, शिवनाथपुरा, रेवाड़ा जेतमाल सहित 121 गांव शामिल हैं। रेवाड़ा बरथान को शामिल किया गया है। इनमें पचपदरा तहसील के 95 गांव, कल्याणपुर तहसील के 7 गांव, पाटोदी तहसील के 17 गांव के साथ ही जसोल और बालोतरा क्षेत्र भी शामिल हैं.
You may also like
Post Office Scheme: बदल गए हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम से जुड़े नियम, मैच्योरिटी के बाद नहीं निकाला पैसा तो खाता हो जाएगा...
यूपी में RO-ARO परीक्षा के लिए खुफिया एजेंसियां मुस्तैद, पेपर लीक और सॉल्वर के लिए STF की निगरानी तेज
क्या छोटे बच्चे का भी बन सकता है Pan Card? जानें इसके लिए क्या है उम्र सीमा, बच्चों का पैन कार्ड आता है कई जगह काम
'सामना' में ईडी पर तीखी टिप्प्णी, मुख्य न्यायाधीश गवई की जमकर सराहना
पार्टी की ओर से बढ़ते दबाव के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने के संकेत दिए