राजस्थान के जैसलमेर जिले में देर रात पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की खबर मिली है। रात करीब 9 बजे आसमान में तेज आवाजें और रोशनी देखी गई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार मिसाइलें दागी गईं, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि कई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं। इसके बाद राजस्थान के सभी सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर की तरह राजस्थान को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीती रात भी पाकिस्तान ने राजस्थान के फलौदी, नाल और उत्तरलाई में हमले की नाकाम कोशिश की थी।
जैसलमेर पर दागी गईं करीब 30 मिसाइलें- सभी नाकाम, जम्मू में F-16 मार गिराया
पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर में लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। आसमान में धमाकों की आवाज ने लोगों में डर का माहौल बना दिया जम्मू और पठानकोट में आत्मघाती ड्रोन से हमला किया गया। इन हमलों में जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया गया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एस-400 मिसाइल से सभी ड्रोन को मार गिराया। इसके अलावा जम्मू के पास एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया गया है। इससे पहले राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रशासन अलर्ट
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही जैसलमेर में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास लगातार किए जा रहे हैं, ताकि जनता किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रह सके। जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने एहतियात के तौर पर 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अब अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे।
ब्लैकआउट के आदेश, घरों में लाइट बंद रखने के निर्देश
पाकिस्तानी हरकत से पहले ही बुधवार रात कलेक्टर ने रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक घरों और बाहर की सभी लाइट बंद रखने के आदेश दिए थे। इससे पहले रात 8:30 बजे से 8:45 बजे तक छोटा ब्लैकआउट किया गया था। दोपहर 12 बजे के बाद प्रशासन की ओर से चार घंटे का पूर्ण ब्लैकआउट घोषित किया गया, जिसमें सभी स्ट्रीट लाइट और अन्य सार्वजनिक स्थानों की लाइटें भी बंद कर दी गईं।
You may also like
PM Narendra Modi Reached Adampur Airbase And Met The Soldiers : आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जवानों से मिलकर उनकी बहादुरी को सराहा
Punjab Government : पंजाब सरकार फिर पहुंची हाई कोर्ट, जल विवाद पर 6 मई के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल
Creed फ्रैंचाइज़ का नया टीवी स्पिनऑफ: Delphi
King: शाहरुख खान की 'किंग' में हुई बॉलीवुड के इस स्टार अभिनेता की एंट्री, हर काई चाहता हैं उसके साथ काम करना
रोहित और विराट का वनडे विश्व कप 2027 खेलना मुश्किल : सुनील गावस्कर