राजस्थान में अलवर जिले के गांधी नगर शालीमार इलाके से शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई। जहां मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. सुमित मित्तल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे घर में अकेले थे। सुबह 11 बजे उनके भाई नवीन मित्तल ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
अस्पताल नहीं पहुंचने पर खुला राज
डॉ. सुमित साहबजोड़ा स्थित शिवाजी पार्क में विश्वास अस्पताल चलाते थे। शुक्रवार सुबह वे अस्पताल नहीं पहुंचे। वार्ड बॉय ने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे अपने घर गए, जहां डॉ. सुमित फंदे से लटके मिले। वार्ड बॉय ने तुरंत उनके भाई नवीन को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को फोन किया। नवीन ने बताया कि गुरुवार को उनकी अपने भाई से आखिरी बार बात हुई थी। तब डॉ. सुमित ने कहा था कि वे बहुत परेशान और टूट चुके हैं।
पत्नी से काफी समय से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में पता चला है कि डॉ. सुमित का अपनी पत्नी सीमा से कई सालों से विवाद चल रहा था। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करा रखे थे। सीमा ने 2021 में डॉ. सुमित पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उसने दावा किया था कि डॉ. सुमित ने उसका मोबाइल छीनकर उसके बैंक खाते से 32 लाख रुपये अपने भाई और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर लिए। वहीं, डॉ. सुमित ने अपनी पत्नी और उसके भाई पर स्कीम-2 स्थित मकान हड़पने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। दोनों मामलों की अभी जांच चल रही है।
दूसरों को जीने की सलाह देने वाले ने की आत्महत्या
डॉ. सुमित अपने अस्पताल में आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे लोगों की काउंसलिंग करते थे। वे मरीजों को मानसिक तनाव से उबरने और जीवन जीने की सलाह देते थे। लेकिन पारिवारिक कलह के चलते वे खुद टूट गए और यह कदम उठा लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
You may also like
दीवाली में कमाई का बड़ा मौका! देहरादून में शुरू हुई पटाखा लाइसेंस प्रक्रिया
मैं तो फिट हूं, कोच-कप्तान... ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर मोहम्मद शमी की खरी-खरी, टीम सिलेक्शन में हो रहा पक्षपात?
विदेश में पढ़ाई का सपना अब हकीकत! ये बैंक दे रहे हैं ₹1.5 करोड़ तक का एजुकेशन लोन
UP: डीजे बजाने वाले ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, लोगों ने पकड़ बीच बाजार ही कर दी उसकी...
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो` कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए