सवाई माधोपुर के रणथंभौर अभ्यारण्य में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघ, बाघिन और शावकों का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से गोमुखी, मिश्रदर्रा और आड़बालाजी के पास बाघिन सुल्ताना और शावकों का मूवमेंट रहा।दूसरी ओर, शुक्रवार को जोगीमहल के पास बाघिन एरोहेड यानी टी 84 और उसके शावक का मूवमेंट रहा। ऐसे में बाघिन और शावक को देखने के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर वाहनों और पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जमा भीड़ को वहां से हटाया। करीब आधे घंटे तक बाघिन का मूवमेंट क्षेत्र में जारी रहा। हालांकि बाद में बाघिन और उसका शावक एक बार फिर जंगल की ओर मुड़ गए। तब वनकर्मियों ने राहत की सांस ली।
जोगीमहल के पास घूम रही है बाघिन एरोहेड और उसके नर शावक की हरकत शुक्रवार को जोगीमहल के पास देखी गई। उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को बालक को मारने वाली एरोहेड बाघिन की मादा शावक अवनी उर्फ कनकती ने 11 मई को जोगीमहल के इसी इलाके के पास एक रेंजर पर भी हमला किया था। वन विभाग ने अभी तक इस बाघिन को कोई नंबर आवंटित नहीं किया है। जिसके कारण यहां के वनकर्मी और गाइड इसे इसी नाम से पुकारते हैं।
You may also like
इंग्लैंड को बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार तेज़ गेंदबाज़
Eid-ul-Adha 2025 : सऊदी अरब ने दिखा चांद, हज 2025 और बकरीद की तारीखों की हो गई घोषणा...
छुट्टी के प्लान रद्द कर दें! हरियाणा में 4 दिन तक मूसलधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
सऊदी में शराब पर पाबंदी अटल, अफवाहों को अधिकारियों ने किया खारिज
Video : दुल्हन के बाद उसकी 6 बहनों की भर दी मांग, फिर साले ने भी कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर मची हलचल..