राजस्थान के बांसवाड़ा के आनंदपुरी उपखंड की पाटिया गलिया ग्राम पंचायत के दलपुरा गांव में किसान कैलाशचंद्र डामोर के खेत में एक सांड़नी ने चार अंडे दिए हैं। नाले से करीब 150 फीट दूर खेत में सांड़नी अपने अंडों की देखभाल करती नजर आई। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों में मान्यता है कि सांड़नी द्वारा चार अंडे देना अच्छी बारिश का संकेत है।
अच्छी बारिश की उम्मीद
किसानों के अनुसार चार में से तीन अंडे अलग-अलग दिशा में होने से तीन माह तक अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है और एक अंडा विपरीत दिशा में होने से एक माह तक सामान्य बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस सूचना से ग्रामीणों में अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
हीटवेव अलर्ट
उधर, मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सीकर जिले में धूल भरी आंधी चली। कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सीकर में सबसे ज्यादा 37 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.5 (सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक) बीकानेर में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 18.2 डिग्री रहा। इसके साथ ही 15 मई से जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज किए जाने और कुछ स्थानों पर लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
You may also like
मोहानलाल की नई फिल्में और बॉक्स ऑफिस पर सफलता
जेनिफर लोपेज़ की रिहर्सल के दौरान चोट, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीरें
'विराट ने खुद टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा वो खेलना चाहते थे...' विराट के रिटायरमेंट पर कैफ का चौंकाने वाला दावा
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बने रहेंगे?
नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक