नरसिंहपुरा स्थित खुली जेल में एक महिला कैदी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला कैदी ने जेल के अकाउंटेंट कपिल बिश्नोई पर इस घटना का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में घुमड़वाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच एसएचओ पृथ्वीराज बिश्नोई को सौंपी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावंतसर निवासी हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर पुत्र हरचंद बिश्नोई वर्तमान में खुली जेल में प्रभारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने 19 जुलाई को घुमड़वाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई को शाम करीब 4 बजे एक महिला कैदी के चीखने की आवाज सुनाई दी।
महिला कैदी ने रोते हुए बताई आपबीती
जब वह मौके पर पहुँचा तो कैदी लखवीर भी दौड़कर सबसे पहले वहाँ पहुँच गया था। महिला कैदी ने रोते हुए बताया कि अकाउंटेंट कपिल ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। खुली जेल कैंप प्रभारी ने तुरंत जेल अधीक्षक को घटना की जानकारी दी।
जेल अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जेल अधीक्षक के निर्देश पर हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर श्रीगंगानगर कार्यालय पहुँचे, जहाँ से उन्हें उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद पीड़ित कैदी की लिखित शिकायत के आधार पर घमूड़वाली थाने में मामला दर्ज किया गया।
You may also like
Pune Bhatghar Dam: पुणे के भाटघर डैम का पानी अचानक हो गया हरा, डरे लोग, वजह सामने आई
आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियाँ और विवरण
बार—बेंच के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करना व अधिवक्ता कल्याण को ध्यान में रखकर करूंगा काम: शशि प्रकाश सिंह
समाजवादी मजदूर सभा ने एसडीएम को सौंपा आठ सूत्रीय मांगपत्र
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से करें काम : चन्द्रशेखर