उपखंड क्षेत्र के एकता-निमोदा मार्ग पर डाडा नदी के पास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। नदी में डूबे युवक को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया। उसे हाड़ौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी धारा सिंह मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी से चार दोस्त किराए की कार लेकर डांडा गांव की नदी पर नहाने आए थे। इस दौरान युवक रोहित (23) पुत्र मुनिराज मीना निवासी बाढ़ रामसर तहसील तलावड़ा जिला सवाई माधोपुर नहाने के लिए पुलिया से नदी में कूद गया।
उसे पानी में डूबता देख उसके साथ आए दो युवक कार लेकर मौके से भाग गए। वहीं, मौके पर बचे एक युवक ने आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। जिस पर नदी की पुलिया पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को पुलिया से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को हाड़ौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
You may also like
ENO से 3 गुनाˈ अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ऊंट ने मालिक काˈ सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
संतुष्ट नहीं कर पाता था पति शाहिद तो फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान कि हो गया कांड
गांव का नाम शारीरिकˈ संबंध पर रखा, ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों