राजस्थान के जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी वार्ड में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। आग पहले एसी पैनल के बाहर और फिर अंदर लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और वहां मौजूद 17 मरीजों को सामने डायलिसिस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वहां मौजूद मरीज के परिजनों और स्टाफ के सदस्यों ने आग पर काबू पा लिया।
एसी की बाहरी यूनिट में लगी आग
एमडीएम के पुराने ट्रॉमा सेंटर के पास बना यह नेफ्रोलॉजी वार्ड है। कुछ समय पहले ही समाजसेवियों ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। गुरुवार शाम अचानक एसी की बाहरी यूनिट में आग लग गई। इसके बाद धुआं उठा और देखते ही देखते आग अंदर तक फैल गई। इससे अफरातफरी मच गई और वार्ड को खाली कराया गया।अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उस समय वार्ड में 17 मरीज और उनके 20 से 30 परिजन मौजूद थे, जिन्हें तुरंत निकालकर डायलिसिस वार्ड में शिफ्ट किया गया। एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
हाल ही में हुआ था जीर्णोद्धार
इस वार्ड का जीर्णोद्धार कुछ महीने पहले समाजसेवियों ने किया था। इसमें कई आधुनिक सुविधाएं भी लगाई गई थीं। ऑक्सीजन पाइप से लेकर एसी और पूरा इंटीरियर बदला गया था।
हर साल होता है मेंटेनेंस का टेंडर
अस्पताल परिसर में लगे एयर कंडीशनर के मेंटेनेंस का टेंडर हर साल होता है। इस बार भी गर्मी शुरू होने से पहले इनका निरीक्षण किया गया था, लेकिन इसमें भी लापरवाही पाई गई। ऐसे में निरीक्षण करने वाली कंपनी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
You may also like
शनिवार के पूरे दिन मातारानी देंगी इन 3 राशि वालों को आशीर्वाद खिल उठेगी रूठी हुई ज़िंदगी खुलेंगे किस्मत के सितारे
पति-पत्नी की तरह रहे, बच्चा किया पैदा, फिर रेप का आरोप, हाईकोर्ट ने खारिज की FIR, कहा- सहमति से बने संबंध दुष्कर्म नहीं
पीएम आवास योजना 2025 आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और किन जरूरी दस्तावेजों की होंगी आवश्यकता
दोहा डायमंड लीग : 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी की सच्चाई और लियाम का नया मोड़