राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। दिनभर की तेज गर्मी के बाद शहर के कई इलाकों में आंधी और बारिश हुई। मानसरोवर इलाके में ओले भी गिरे, जबकि अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इस बदलाव से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। सुबह से ही तेज गर्मी का असर महसूस किया गया और दोपहर में धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल गया। मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को भी रहेगा। हालांकि गुरुवार से फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान में बुधवार से अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश का दौर थम जाएगा। सिर्फ 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र के अनुसार 14 मई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह 15 मई से अधिकांश हिस्सों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कुछ जगहों पर लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
You may also like
कोई बेवकूफ ही होगा..., कतर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट मिलने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
टीम इंडिया के 2 महान क्रिकेटरों के बीच वह 'झगड़ा' जिसमें BCCI प्रेसिडेंट ने दोनों को अपने घर बुलाया सुलह कराने के लिए
Beauty Tips: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहीं करें चीनी और नींबू का उपयोग, झेलनी पड़ सकती हैं ये परेशानियां
जंगली हाथियों ने युवक को कुचलकर मार डाला
राजगढ़ः अस्पताल कर्मचारी की संदिग्ध मौत, जांच शुरु