राजस्थान के आलीशान रिसॉर्ट स्थल पुष्कर के देवनगर रोड पर एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, रेलवे फाटक के पास स्थित संभव विला रिसॉर्ट में कल एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें वरमाला की रस्म के दौरान जबरदस्त आतिशबाजी हुई।
आतिशबाजी की चिंगारी पड़ोसी के घर में चली गई और वहां आग लग गई। आतिशबाजी से निकली चिंगारी से पास में स्थित सुशीला किन्नर के घर में छप्परपोश में आग लग गई, जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि छप्परपोश में रखा सामान चंद मिनटों में जल गया। इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पीड़िता सुशीला किन्नर का आरोप है कि इस आग में छप्पर में रखे नोट, सोने के जेवरात, पंखे, कूलर समेत कई सामान जलकर राख हो गए।पुलिस ने रात 10 बजे के बाद बज रहे डीजे को बंद करवा दिया।
You may also like
निखिल बने भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन सचिव
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज ι
पोप फ्रांसिस की मृत्यु: शोक और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया
Haldi ke upay: गुरूवार के दिन करें आप भी हल्दी के ये उपाय, मिलेगी आपको सफलता ι
कोरबा में एक साथ उठीं 10 अर्थियां, अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम