करौली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पटवारी दीपक कुमार जैमिनी को 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सपोटरा तहसील के करणपुर उप तहसील के महाराजपुरा पटवार हल्का में तैनात है। आरोपी ने खातेदारी जमीन पर पत्थर काटने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
पटवारी ने गोटा गांव में स्थित उसकी मां की खातेदारी जमीन पर पत्थर काटने की एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी ने शिकायत की जांच कर सत्यापन किया। इसके बाद टीम ने जाल बिछाने की योजना बनाई। आरोपी पटवारी ने पीड़ित को कैला देवी कस्बे में सरकारी स्कूल के सामने बुलाया। वहां वह 17 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
एसीबी भरतपुर रेंज के डीआईजी के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज ने यह कार्रवाई की। आरोपी से पूछताछ जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।इससे पहले नादौती में एएसआई और गंगापुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग हिंडौन के अधिशासी अभियंता को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
You may also like
निक के गाने पर प्रियंका को एतराज, प्यारी सी नोंक झोंक का वीडियो वायरल
सास-दादी-नानी` डिलीवरी के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू क्यों खिलाती है? वजह चौका देगी
मुंबई में रहने वाले सभी मराठी, नए BJP अध्यक्ष अमित साटम ने हिंदी-मराठी विवाद पर दे दिया बड़ा मैसेज, जानें क्या कहा?
'पंचायत' में विधायक के सहयोगी रहे छुट्टन यानी गौरव सिंह बोले- मुझे ऐक्टिंग की एबीसीडी नहीं आती थी
चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, हिरासत में बाल अपचारी