राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसींद के मालासेरी आए थे। पीएम भगवान देवनारायण की 1111वीं दिव्य जयंती में शामिल हुए थे। उस समय धार्मिक पर्यटन सर्किट को लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार प्रसाद योजना के तहत विकास कराएगी।
मालासेरी डूंगरी समेत 5 तीर्थ स्थलों के लिए 48.73 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें मालासेरी डूंगरी, सादुमाता की बावड़ी, सवाई भोज मंदिर, गढ़ गोठा और बड़नगर का विकास किया जाएगा। भीलवाड़ा कलेक्टर ने पांचों स्थानों पर 11 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर भेज दी है। सभास्थल, सभा मंच, 5 प्रवेश द्वार, पार्किंग, भोजनशाला आदि का निर्माण कराया जाएगा।
देवनारायण कॉरिडोर से जुड़ेंगे 5 तीर्थ स्थल
उपखंड मुख्यालय से 9 किमी दूर मालासेरी डूंगरी भगवान देवनारायण की जन्मस्थली है। गुर्जर समुदाय का अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज यहां से 8 किमी दूर है। बड़नगर सवाईभोज से 10 किमी दूर है। भगवान देवनारायण बड़नगर से बैकुंठ धाम गये। गढ़ गोठा 12 किमी दूर है। साधु माता की बावड़ी मालासेरी डूंगरी से 7 किमी दूर है।
You may also like
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान
Zaid Hamid: हम इलाके के बदमाश हैं, तुर्की को देंगे न्यूक्लियर प्रोटेक्शन... लाल टोपी जैद हामिद ने उगला जहर, निशाने पर भारत
VIDEO: गेंदबाज़ नहीं, इस बार बल्लेबाज़ बुमराह का जलवा, नेट्स में लगाए तूफानी शॉट्स
साइबर ठगी के जरिएपाकिस्तान पहुंचे भारत के 15 करोड़ रूपए! असम STF ने डीग से दबोचा मास्टरमाइंड, देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
15 जून को नीट-पीजी परीक्षा