घर में सो रही युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसकर अपहरण कर कार में गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर युवती को मुक्त कराया और दो युवकों को हिरासत में लिया है। घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना 26 अप्रैल की रात की है। चौहटन डीएसपी जीवन लाल खत्री ने बताया- युवती ने रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस ने गैंगरेप, अपहरण, एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस ने युवती का मेडिकल मुआयना करवाया है। आज बयान दर्ज किए जाएंगे।
रिपोर्ट में कहा-
मैंने 26 अप्रैल की रात को खाना खाया और अपने परिवार के साथ घर पर सो गई। रात को अदरीम पुत्र अलीम और जमशेर पुत्र मोहम्मद दोनों आए। घर में घुसने के बाद दोनों ने मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और मुझे जबरन घर से उठाकर बोलेरो गाड़ी में डाल लिया और गुजरात की तरफ ले जा रहे थे। दोनों ने चलती कार में मेरे साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने मुझे धमकाया और धमकी दी कि अगर मैंने यह बात किसी को बताई तो वे मुझे और मेरे परिवार को जान से मार देंगे।
धोरीमन्ना टीम ने बोलेरो को रोका
अपहरण की घटना के बाद अलग-अलग पुलिस टीमों ने नाकाबंदी कर दी। जब बोलेरो गाड़ी धोरीमन्ना से आगे सांचौर की ओर जा रही थी, तो धोरीमन्ना थाना पुलिस टीम ने बोलेरो गाड़ी को रोक लिया। लड़की और लड़कों को हिरासत में लिया गया। लड़की और लड़कों को धनाऊ पुलिस के हवाले कर दिया गया।
You may also like
रूबीना दिलैक का ग्रीन साड़ी में देसी अवतार, झुमके ने खींचा फैंस का ध्यान
जिम्स ग्रेटर नोएडा में मरीजों के तीमारदारों को 10 रुपए में पौष्टिक भोजन, धन्वन्तरी अन्नपूर्णा केंद्र का शुभारंभ
बिजली और विनिर्माण सेक्टर के दम पर औद्योगिक उत्पादन मार्च में तीन प्रतिशत बढ़ा
पाकिस्तान के सामने बड़ा सवाल : नवाज ने पीएम शहबाज को दी क्या नसीहत?
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ⤙