सीकर के खाटूश्याम जी में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, जिसमें करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए उनके पास करीब 72 घंटे ही बचे हैं, क्योंकि मंदिर समिति ने इस संबंध में सूचना जारी की है। खगोलविदों के अनुसार, वर्ष 2025 का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण 7 सितंबर को लगेगा। ग्रहण करीब 82 मिनट तक रहेगा।
चंद्रग्रहण पर खाटूश्यामजी का दरबार बंद रहेगा
श्री श्याम मंदिर समिति द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि मंदिर 2 दिन बंद रहेगा। सूचना में बताया गया है कि 7 सितंबर (रविवार) को चंद्रग्रहण है, जिसके बाद अगले दिन यानी 8 सितंबर को बाबा श्याम का तिलक किया जाएगा। जिसके चलते 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक मंदिर बंद रहेगा। जिसके बाद श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
8 तारीख को अमावस्या स्नान और विशेष पूजा के बाद होंगे दर्शन
इसके बाद, 8 सितंबर शाम 5 बजे से आम श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे। बताया जाता है कि खाटूश्यामजी मंदिर में अमावस्या स्नान के बाद बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना और तिलक-श्रृंगार विधि-विधान से किया जाता है, जिसमें काफी समय लगता है। श्री श्याम मंदिर समिति के अनुसार, विशेष पूजा के चलते ऐसी व्यवस्था महीने में एक बार की जाती है।
वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे
परिवर्तिनी एकादशी पर भारी भीड़ को देखते हुए, खाटूश्यामजी मंदिर में वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल सरकार द्वारा प्रोटोकॉल सूची में शामिल वास्तविक वीआईपी और वीवीआईपी को ही विशेष दर्शन की अनुमति होगी। आम श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन के लिए कतार में खड़ा होना होगा। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया है।
You may also like
देश में मौसम के दो रंग: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, तो इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की` दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सुनील शेट्टी ने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बोले — “मेरी और नातिन की फोटो का गलत इस्तेमाल बंद हो”
VIDEO: 'अभी इसने लिया था मेरे को आड़े में', WI प्लेयर्स की रनिंग देखकर घबराए यशस्वी जायसवाल
दोस्त का बर्थडे है? खाली 'Happy Birthday' मत लिखिए, इन प्यार भरे मैसेज से जीत लीजिए उसका दिल!