गुजरात के रास्ते दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जिला मुख्यालय पर एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही चिकित्सा विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। संबंधित मरीज के क्षेत्र के परिजनों और पड़ोसियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि, मरीज की हालत सामान्य है और वह डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही उपचार करा रहा है।
कोविड-19 के नए वैरिएंट के सक्रिय होने के साथ ही चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है और आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला मुख्यालय स्थित श्री हरिदेव जोशी राजकीय चिकित्सालय के नए भवन में आईसीयू वार्ड के ठीक बगल में 18 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है। फिलहाल यहां एक भी मरीज भर्ती नहीं है। लेकिन, यदि वैरिएंट का प्रभाव बढ़ा और मरीज बढ़े तो 50 बेड का नया वार्ड भी तैयार किया जा रहा है।
ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
नई दिल्ली में कोविड-19 के नए वैरिएंट के सामने आने के साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट समेत ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन इंसुलेटर की उपलब्धता और उनकी कार्यप्रणाली की जांच के दावे किए जा रहे हैं। वहीं, 300 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भी तैयार हैं। हालांकि, अस्पताल के नए वार्डों में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम होने से वार्डों के बेड तक सीधे प्राण वायु की सप्लाई के पुख्ता इंतजाम हैं।
You may also like
पीएसजी स्टार डेम्बेले ने बैलन डी'ओर जीता, महिलाओं में बोनमाटी की हैट्रिक
नवरात्रि पर पीएम मोदी ने की मां ब्रह्मचारिणी की स्तुति, शेयर किया आदित्य गढ़वी की देवी स्तुति
कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास लेजर लाइट्स से सुरक्षा खतरा, पुलिस से कार्रवाई की मांग
आजादी के बाद पहली बार बिहार में CWC, क्या राहुल बनेंगे जनआंदोलनों का चेहरा
'आई लव मोहम्मद' के बैनर को लेकर विवाद और एफ़आईआर, कई शहरों में प्रदर्शन