राजस्थान के बाड़मेर में चोहटन सरूपे का तला मार्ग पर बुठ राठौड़ गांव की सरहद पर मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक लुंगाराम (20) पुत्र आशाराम निवासी समलों का तला की 6 जून को शादी तय थी। वह अपने रिश्तेदारों के साथ सामान खरीदने के लिए चोहटन आया था। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे एक जीप खड़ी थी, जिसमें लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप चकनाचूर होकर पलट गई। इस हादसे में लुंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खेताराम (17) पुत्र आत्माराम निवासी समलों का तला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल
हादसे में जीप में सवार शंकरलाल पुत्र आशाराम और शेखाराम पुत्र खंगाराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सड़क किनारे दुकान पर बैठे बाबूलाल पुत्र रुखमाराम, पांची पत्नी द्वारकाराम, देवीचंद पुत्र बन्नाराम व प्रकाश पुत्र दमाराम (सभी निवासी बूठ राठौड़) भी चपेट में आकर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गंभीर हालत में बाड़मेर रेफर कर दिया गया।
ग्रामीण मौके पर पहुंचे, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी राजूराम बामणिया पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर शवों को मोर्चरी भिजवाया। एसडीएम कुसुमलता चौहान व डीएसपी जीवनलाल खत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति जानी और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। हादसे की सूचना मिलते ही चौहटन अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घर में शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
विधायक ने जताया दुख
शाम को हादसे की सूचना मिलते ही विधायक आदूराम मेघवाल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन उनके साथ है। इस मौके पर डॉ. शंभूराम गढ़वीर, मांगीलाल बोथरा, देवीलाल चौधरी व दिनेश विश्नोई सहित कई लोग मौजूद थे।
You may also like
7/11 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के गुनहगार कौन? पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा ?
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानीˏ
पिता-पुत्र की.... Mohammad Nabi को उनकी पहली ही गेंद पर उनके 18 साले के बेटे ने जड़ दिया लम्बा छक्का, देखिए VIDEO
Coastal Road: 236 CCTV कैमरे अब वाहनों पर रखेंगे नजर, कोस्टल रोड पर हादसे, तेज रफ्तार पर होगा कंट्रोल
'मेहनती लोगों की कद्र नहीं', दारोगा का सुसाइड और घिर गई नीतीश सरकार, राजद ने बनाया बड़ा मुद्दा