उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में बर्तन व्यवसायी और चालक की मौत हो गई। हादसा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। हादसे में व्यवसायी की पत्नी स्वस्थ है। गोवर्धन विलास थाने के सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि आज सुबह उदयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीडी-बारापाल के पास पुलिया से पहले अहमदाबाद से उदयपुर आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई और कार में तीन लोग सवार थे।
सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार गुजरात के नडियाद निवासी बर्तन व्यवसायी ओमप्रकाश मूंदड़ा (70) और कार चालक नडियाद निवासी दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पीछे बैठी ओमप्रकाश मूंदड़ा की पत्नी कैलाश देवी स्वस्थ है। पुलिस ने कैलाश देवी से जानकारी ली और फिर उदयपुर में रहने वाले उनके दामाद पंकज तोषनीवाल को सूचना दी। बाद में दामाद और उनकी बेटी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि ओमप्रकाश मूंदड़ा नडियाद से आकर चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
उदयपुर में उनके दामाद पंकज तोषनीवाल ने बताया कि ओमप्रकाश मूल रूप से राजसमंद जिले के कुंवारिया के रहने वाले हैं और गुजरात के नडियाद में उनका व्यवसाय है। सुबह गोवर्धन विलास थाने के सीआई दिलीप सिंह, एएसआई धर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अकरम खान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को वहां से एमबी अस्पताल पहुंचाया।
You may also like
पीएम मोदी ने की ब्रिटिश पीएम से मुलाक़ात, कहा- भारत और ब्रिटेन की साझेदारी वैश्विक स्थिरता का आधार
एचएसबीसी ने भारत में 'इनोवेशन बैंकिंग' को लॉन्च किया, स्टार्टअप्स को मिलेगी मदद
सीट बंटवारे को लेकर जल्द हो जाएगा फैसला: दीपांकर भट्टाचार्य
गाजा समझौता दो-राज्य पर आधारित राजनीतिक समाधान की शुरुआत का प्रतीक होना चाहिए : मैक्रों
गले में दोनो तरफ टॉन्सिल ने गोल-गोल गोटियाँ` बना दी दर्द बहुत होता है तो अपनाएँ ये अद्भुत उपाय जरूर पढ़े