राजस्थान के झालावाड़ में जुलाई में मानसून सीजन के आखिरी दिनों में लगातार हुई भारी बारिश के कारण नदियों में भारी आवक के कारण नाले उफान पर आ गए। इसके चलते मंगलवार शाम को एक बार फिर भीमसागर बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर 11 हजार क्यूसेक से अधिक पानी नीचे की ओर उजाड़ नदी में छोड़ना शुरू कर दिया गया।
बांध के कनिष्ठ अभियंता नैना राम सैनी ने बताया कि उजाड़ नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की तेज आवक जारी है। इसके चलते बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर करीब 11 हजार 973 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बांध का जलस्तर 1009 के स्तर पर बना हुआ है। बांध में आवक को देखते हुए अतिरिक्त पानी की लगातार निकासी की जा रही है।
पार्वती नदी में 12 फीट, बारानी नदी में 7 फीट पानी की चादर
उधर, बारां के जलवाड़ा कस्बे सहित अंचल क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मंगलवार को 10 घंटे तक अच्छी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं। सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। इससे क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई हैं।
बारानी नदी में 7 फीट, पार्वती नदी में 12 फीट, सुखार नदी में 7 फीट, खटफाड़ नदी में 5 फीट पानी की चादर चल रही है। इससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। पानी की आवक के कारण एक सप्ताह पहले से ही जलवाड़ा-बराणा अंतरराज्यीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से पार्वती नदी की देंगनी पुलिया पर चादर बहने से वाहनों की आवाजाही बंद है। इसी तरह अटरू, खाल्दा, कडीली, बालापुरा, किशनपुरा का रास्ता भी अवरुद्ध है।
You may also like
ट्रंप ने लगाया भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़, यह वजह बताई
फर्जी डिग्री घोटाले पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान बोले - 'SOG कर रही है तमाशा', मेवाड़ यूनिवर्सिटी की जांच अधूरी छोड़ भागे अफसर
जयपुर में इंसानियत शर्मसार, कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी से किया रेप, अस्पताल में भर्ती
चींटियों ने चुराई सोने की चेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कटरीना के चलने के अंदाज से फिर उड़ी प्रेग्नेंसी की खबर, पति विक्की संग जल्दी में निकलीं, लोग बोले- प्लीज सच बताओ