राजस्थान के उदयपुर के वल्लभनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप व दुष्कर्म के मामलों में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया है।थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया कि करणपुर निवासी भूरा गुर्जर पुत्र गोपी लाल ने 18 मई को रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से उसके पास कविता शर्मा नाम की लड़की के फोन आ रहे थे, जिसने उसे 15 मई को वल्लभनगर में मिलने के लिए बुलाया था। बाइक पर बरकतों की मगरी करणपुर जाते समय उसके गिरोह के सदस्य दो बाइक पर मिले, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल व बाइक छीन ली।
जान से मारने की धमकी
जान से मारने व दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी के साथ ही उसे जबरन बाइक के बीच में बैठाया गया तथा रास्ते में नवानिया होते हुए सुनसान स्थानों पर रोककर मारपीट की गई। बाद में आवरी माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में कमरा लेकर उसके साथ मारपीट की। उसके कानों में पहनी दो सोने की बालियां व दो रामनामी सोने के सिक्के लूट लिए। रात में उसे बंधक बनाकर रखा और 5 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी।
आरोपियों ने उसके मोबाइल से गोपीलाल को कॉल कर फिरौती मांगी और मोबाइल बंद कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने टीम गठित कर सादे कपड़ों में अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी की। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना दशरथ सिंह उर्फ शैतान सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह राजपूत निवासी अगोरिया थाना भदेसर हाल लसडाण, मोती लाल पुत्र उदा डांगी निवासी कट का कुआं महाराज की खेड़ी थाना डबोक, दीपक पुत्र गोपाल भाट निवासी केवलपुरा थाना बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
IPL 2025: मिचेल मार्श ने GT के खिलाफ शतक जड़ LSG की जीत में निभाई अहम भूमिका, पढ़ें मैच रिपोर्ट
4kW सोलर पैनल सिस्टम: लागत और लाभ
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में बिना पैसे दिए दो साल तक ठहरा युवक
मध्य प्रदेश में ट्रेन यात्रा के दौरान युवक की ठंड से मौत, यात्रियों को नहीं हुई भनक
उत्तर प्रदेश की सोलर रूफटॉप योजना: सब्सिडी और आवेदन प्रक्रिया