राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने आज उदयपुर में वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा- कोई ड्यूटी पर हो और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर न करे। यह गलत है। क्या यह उनका अपना घर है, जो वे अपनी मर्जी से चलाएंगे। मंत्री आज सुबह उदयपुर के सज्जनगढ़ अभ्यारण्य और सज्जनगढ़ जैविक उद्यान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने जैविक उद्यान में रेंजर कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर देखा।
रजिस्टर में कुछ कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे। उन्होंने वाइल्ड लाइफ डीएफओ सुनील सिंह और रेंजर प्रभुलाल मीना से पूछताछ की। इस दौरान रेंजर ने कहा- जिन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए, वे ड्यूटी पर थे। इस पर मंत्री शर्मा भड़क गए और उन्हें फटकार लगाते हुए कहा- यह रेंजर कह रहा है कि उसने हस्ताक्षर नहीं किए, लेकिन कर्मचारी रोज आ रहे हैं। अगर वे रोते हुए आते हैं तो हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं। क्या यह उनका अपना घर है, जो वे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। यह बहुत गलत है। मंत्री संजय शर्मा ने सज्जनगढ़ में बन रहे लॉयन सफारी का काम भी देखा। उन्होंने इसकी पूरी योजना की जानकारी ली और सफारी से जुड़े हर बिंदु पर बात की।
गौरतलब है कि वन मंत्री संजय शर्मा बुधवार को उदयपुर आए थे और यहां आयोजित लैंडस्केप रेस्टोरेशन एवं बायोडायवर्सिटी कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए थे। वे रात्रि विश्राम उदयपुर में ही किए थे। आज सुबह उन्होंने सज्जनगढ़ का औचक निरीक्षण किया।
You may also like
RBSE 12th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड की बेटियों ने रचा इतिहास तीनों संकायों में किया टॉप, जानें किसने कितने प्रतिशत अंक हासिल किए
Solar चार्जिंग और Ultra GPS! Garmin Enduro 3 को देखकर आप दूसरी घड़ियाँ भूल जाएंगे
Ajmer में तीन और बांग्लादेशी महिलाएं डिटेन, अब तक 38 विदेशी नागरिकों पर कसा शिकंजा
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया, यात्रा को मिलेगा नया आयाम
3 बेहतरीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जाने यहां, जिन्होंने आईपीएल 2025 में जीत लिया फैंस का दिल