साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने पर मुनाफा दोगुना करने का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से 10 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान तिजारा निवासी संजय यादव के रूप में हुई है, जिसे तिजारा से गिरफ्तार कर अजमेर लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
राशि दोगुनी करने का दिया था लालच
साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने बताया कि आरोपी संजय यादव ने महिला कांस्टेबल सरोज धारा को ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर राशि दोगुनी करने का लालच दिया था। आरोपी के झांसे में आकर कांस्टेबल सरोज ने अपनी मेहनत की कमाई के 10 लाख रुपए संजय यादव को दे दिए। आरोपी ने कांस्टेबल को कुछ समय तक तो लालच दिया, लेकिन बाद में उसने सरोज का फोन उठाना बंद कर दिया।
फोन नहीं उठाने पर हुआ शक
शक होने पर कांस्टेबल सरोज ने अपने पति मनोज धारा के साथ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ कर ठगी की गई रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है। साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने इस मामले की जानकारी दी है।
You may also like
आज का मौसम 06 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR और यूपी में बढ़ेगी उमस, उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
Aaj Ka Panchang: 6 अगस्त को बुध प्रदोष व्रत के साथ बन रहे हैं कई शुभ संयोग, जाने शुब-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल की पूरी जानकारी
Mumbai News: 'कबूतरखानों में दाना डालने और न डालने के बारे में बनाए नियम', CM फडणवीस ने दिए आदेश
80 साल पहले दुनिया ने एटॉमिक हथियारों का विनाशक रूप देखा, अमेरिकी हमले से तबाह हो गए जापान के 2 शहर
मॉर्निंग की ताजा खबर, 06 अगस्त: ट्रंप की नई धमकी, रूस पहुंचे अजित डोभाल, उत्तरकाशी में तबाही...पढ़ें अपडेट्स