अगर आप 20 से 29 जुलाई के बीच जयपुर से दिल्ली के बीच ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि इस दौरान दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर तकनीकी काम के चलते रेलवे ने डबल डेकर समेत 40 ट्रेनों का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द कर दिया है। इसके अलावा 23 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी और 9 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होगी जिन्होंने पहले से टिकट बुक करा रखे हैं। ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
24, 26 और 28 जुलाई को दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस, 23, 25 और 27 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 20 से 27 जुलाई तक बीकानेर-दिल्ली सराय, 21 से 28 जुलाई तक जोधपुर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-जोधपुर, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर डबल डेकर, दिल्ली सराय-इंदौर, दिल्ली सराय-जोधपुर, सातरोड-दिल्ली ट्रेन रद्द रहेगी।
21 से 29 जुलाई तक जोधपुर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली-सातरोड रोड, 24 जुलाई को जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन, 26 जुलाई को बीकानेर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-भुज ट्रेन, 25 और 27 जुलाई को दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन, 25 जुलाई को सीकर-दिल्ली सराय-सीकर, दिल्ली सराय-राजकोट, भुज-दिल्ली सराय ट्रेन, 20 से 27 जुलाई तक इंदौर-दिल्ली सराय, बांद्रा 23 जुलाई को टर्मिनस-दिल्ली सराय, 24 जुलाई को राजकोट-दिल्ली सराय, 22 और 26 जुलाई को पोरबंदर-दिल्ली सराय, 24 और 28 जुलाई को दिल्ली सराय-पोरबंदर, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस, दिल्ली-हिसार, हिसार-रेवाड़ी और उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय, दिल्ली 27 जुलाई को सराय-उदयपुर ट्रेन रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी
सियालदह-बीकानेर, हावड़ा-बाड़मेर, बीकानेर-हावड़ा, जम्मू तवी-अजमेर, साबरमती-दिल्ली, दिल्ली-साबरमती, जैसलमेर-दिल्ली, भुज-बरेली, बरेली-न्यू भुज, भुज-बरेली, बाड़मेर- जम्मू तवी, जम्मू तवी-बाड़मेर, कामाख्या-भगत की कोठी, किशनगंज-अजमेर, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर सहित कुल 23 ट्रेनें। ओखा-देहरादून, देहरादून-ओखा, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी, दिल्ली-बाड़मेर, सुल्तानपुर-साबरमती, साबरमती-वाराणसी, वाराणसी-साबरमती, दिल्ली-रेवाड़ी 20 से 29 जुलाई के दौरान अलग-अलग समय पर बदले हुए रूट पर चलेंगी।
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी
अजमेर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-अजमेर, दिल्ली सराय-बीकानेर, बीकानेर-दिल्ली सराय, श्रीगंगानगर-दिल्ली, बीकानेर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी, उदयपुर सिटी-दिल्ली, दिल्ली सराय-बीकानेर 20 से 29 जुलाई के बीच अलग-अलग समय अवधि में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिल्ली कैंट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
You may also like
बवासीर इस दर्दनाक समस्या को` और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे` के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
प्याज बेचने वाला ये शख्स` रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना
बाबा रामदेव ने बताया सफेद` बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
गांधारी की अनसुनी कहानी: बकरे से विवाह और दृष्टिहीन पति का सच