राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना पिछले कुछ समय से खेती में नकली और मिलावटी सामान बेचने वाले माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने अजमेर जिले के किशनगढ़ में 12 जगहों पर छापेमारी कर नकली खाद जब्त की थी। मिलावटी खाद के बाद अब कृषि मंत्री ने नकली बीज माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ पंजाब से सटे श्रीगंगानगर जिले में कई बीज भंडारों पर छापेमारी की है।
किरोड़ी लाल मीना ने आज 3 जून को अधिकारियों की टीम के साथ श्रीगंगानगर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में बीज भंडारों पर अचानक छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली बीज बरामद होने की जानकारी सामने आई है।छापे के दौरान मंत्री मीना खुद मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बीज भंडारों के नमूनों की जांच करवाई है। खास तौर पर 'जय शंकर बीज भंडार' को लेकर जांच की जा रही है।पंजाब से सटे इस इलाके में नकली बीज की सप्लाई हो रही है। हम किसानों को ठगने नहीं देंगे। नकली खाद और नकली बीज बेचने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री मामले में एक्शन में किरोड़ी लाल, कहा- चार महीने में दोषियों को सजा दिलवाऊंगा।अवैध खाद बनाने वाली 12 कंपनियों पर छापेमारी, किरोड़ी लाल मीना ने कहा- पीएम का सपना चकनाचूर हो रहा है।
किसानों को ठगने नहीं देंगे- किरोड़ी
कहा जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि कई दुकानों पर बिना लाइसेंस के बीज का स्टॉक किया जा रहा था। कई जगहों पर घटिया क्वालिटी के बीज मिले। साथ ही कई जगहों पर नकली ब्रांडिंग जैसी गतिविधियों की भी पुष्टि हुई है।
छापेमारी को लेकर किरोड़ी लाल मीना ने कहा, "पंजाब से सटे इस इलाके में नकली बीज की सप्लाई हो रही है। हम किसानों को ठगने नहीं देंगे। नकली खाद और नकली बीज बेचने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। किसानों की मेहनत और उनकी फसलों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"छापेमारी कृषि विभाग, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने की। मौके से बीज के कई नमूने जब्त किए गए हैं, जिन्हें विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
You may also like
Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, प्रातः कालीन पदयात्रा में अब...
Bareilly Encounter: यूपी पुलिस ने अब बरेली में 1 लाख के इनामी शातिर बदमाश इफ्तिखार उर्फ शैतान को मार गिराया, एसओजी कांस्टेबल घायल
लखनऊ: चिनहट में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग, चार घायल
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टी` में कोई हिस्सा सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
गाजा में अब शांति! हमास-इजरायल ने पीस प्लान के लिए मिलाया हाथ, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान