कोटा में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यह घटना तीन दिन पहले अनंतपुरा थाना क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत में हुई। वीडियो में युवक अपनी 65 वर्षीय मां को लात-घूंसों से पीटता नजर आ रहा है। मां को चीखता देख भी बेटे का दिल नहीं पिघला। मां के गिर जाने पर उसने लात-घूंसों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की। शिकायतकर्ता महिला संतोष की रिपोर्ट के बाद आरोपी दीपू मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
राजस्थान में कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र की मल्टीस्टोरी में दीपू मेहरा नामक युवक अपनी 65 वर्षीय मां को लात-घूंसे मारता देखा गया...
— Jagdev Prasad Yadav (@JPY1937) July 24, 2025
चीख-पुकार करती मां को देखकर भी बेटे का मन नहीं पसीजा, जब मां नीचे गिर गई तो लातें व चप्पल से मारने लगा..1/1#Rajasthan #Kota pic.twitter.com/NwKbdrryv9
सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दीपू को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी को जमानत मिल गई है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पारिवारिक कलह के चलते वह गुस्से में आ गया था। आरोपी ने अपना आपा खो दिया और अपनी मां की पिटाई कर दी।
पिता पर मां के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपनी बेटी और परिवार के साथ अनंतपुरा स्थित ओम ग्रीन मीडोज में रहती है। 20 जुलाई को बेटा दीपू मेहरा घर आया और गेट तोड़ दिया। इसके बाद घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा। महिला ने बताया कि बेटे ने उसे और उसके पति को पीटा।
घर में घुसकर मारपीट की
जांच अधिकारी एएसआई उदय सिंह के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले से जुड़ा वीडियो भी कार्रवाई में शामिल किया गया है, जो पीड़ित पक्ष की ओर से उपलब्ध कराया गया है। वीडियो में परिवार का एक बच्चा और एक महिला भी रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
You may also like
चमत्कारी दवा से कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण, सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
झालावाड़ की त्रासदी से जागा प्रशासन! पूरे प्रदेश में 2000 स्कूल चिन्हित, जानलेवा कमरों में तुरंत ताला लगाने का आदेश
Zimbabwe T20I Tri-Series, 2025: फाइनल में न्यूजीलैंड ने रोमांचक तरीके से साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाई टीम, अजय माकन की अगुवाई में स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा
'सीएम योगी भी मठ में रहते हैं पहले उनको निकालो', अखिलेश यादव की पार्टी के सांसद ने ये क्या बोल दिया